सीबीएसई छात्रों को बिना बताए छुट्टी लेना पड़ जाएगा भारी,CBSE New Rules On Students Leave

CBSE New Rules On Students Leave: सीबीएसई के माध्यम से हाल ही में एक नोटिस के आधार पर छात्रों की छुट्टि हेतु सख्त कदम उठाया गया है। यदि छात्र छुट्टी ले रहे हैं तो उन्हें दस्तावेज को जमा करना पड़ेगा और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। छुट्टियों को लेकर क्या नया गाइडलाइन है नया नियम है यह विस्तृत रूप से बताया गया है।

सीबीएसई के माध्यम से कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों हेतु एक नया नोटिस जारी कर दिया है और यह जो नोटिस है उनके अटेंडेंस को लेकर घोषित किया गया है। नोटिस में सीबीएसई के माध्यम से यह बताया गया है कि एक छात्र की कितनी फीसदी अटेंडेंस होना जरूरी है साथ ही अगर वह किसी लीव पर जा रहा है तो उसे लेने हेतु उसे क्या करना पड़ेगा यहां तक की सीबीएसई की तरफ से भी स्कूलों को यह कहा गया है कि दैनिक रूप पर अटेंडेंस का जो बब्यौरा है वह तैयार कर रखना पड़ेगा सीबीएसई किसी भी समय और चौक निरीक्षण हेतु स्कूल पहुंचे यहां पर सकता है।

अब बिना बताए छात्रों को छुट्टी लेना पड़ सकता है भारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के इन सभी छात्रों हेतु लाइव लेना अब काफी आसान नहीं रहने वाला है। उनकी हर एक लीव का जो दस्तावेज है वह उसके साथ हिसाब रखा जाने वाला अगर कोई छात्र बिना बताए एब्सेंट रह रहा तो उसे डमी स्टूडेंट की श्रेणी में गिर जाने वाला है और वह बोर्ड की परीक्षा भी नहीं दे पाएंगे।

गैर मौजदूगी का देना पडे़गा सबूत

नोटिस में सीबीएसई से जुड़े स्कूलों को यह कहा गया है कि वह अटेंडेंस के नए नियमों को सख्ती से पालन जरूर करें साथ ही लीव को लेकर जो पॉलिसी है वह तैयार किया गया है। इस प्रकार का समझौता न कोई भी छात्र बिना बताए छुट्टी नहीं ले पाएंगे। साथ ही अगर वह छुट्टी ले भी रहा है तो उसकी जगह उसे बताना होगा साथ ही उसे सत्यापित करने हेतु दस्तावेज जमा करना पड़ेगा।वजह जानने हेतु भी उसे लिखित में छुट्टी हेतु आवेदन करना पड़ेगा।

एक छात्र कितनी छुट्टियां ले सकता है जानिए

सीबीएसई के माध्यम से एक नई पॉलिसी के अनुसार एक छात्र की 75 फ़ीसदी अटेंडेंस होना जरूरी है तो वहीं लीव के मामले में वह केवल 25 फ़ीसदी छुट्टियां ले सकता है। लेकिन उसे हर छुट्टी का हिसाब जरूर देना पड़ेगा। फिर चाहे वह किसी उसकी बीमारी रही हो या फिर कहीं उसको जाना हो कोई मेडिकल टेस्ट हो या फिर किसी की मृत्यु ही क्यों ना हो साथ ही छुट्टी हेतु आवेदन भी उसे राइटिंग में देना पड़ेगा।

Leave a Comment